जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : World Food Safety Day 2023: दुनियाभर में हर साल 7 जून को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस यानी (वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे) मनाया जाता है। इस विशेष दिन को मनाने का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा के प्रति उन लोगों को जागरुक करना है जो गलत खान-पान का सेवन करने से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। तो आइए जानते है इसका इतिहास और क्या है थीम-
यह भी पढ़ें : Weather Update : पंजाब के इन जिलों में बारिश ने बदला मौसम, जानें कैसा रहेगा मौसम
इस वर्ष के लिए थीम
इस वर्ष की थीम ”खाना मानक जीवन बचाते हैं’ (food standard saves life).” इस थीम का उद्देश्य खाने के लिए तय मानकों के महत्व को बताना है। इससे पहले फूड सेफ्टी डे की थीम सेफ फूड बेटर हेल्थ थी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के दिन आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम तय थीम पर ही आधारित होंगे।
World Food Safety Day 2023 : विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का इतिहास
इस विशेष दिन को मनाने की घोषणा दिसंबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा खाद्य और कृषि संगठन के सहयोग से की गयी थी। ये दिन खाद्य सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करता है। यह खाद्य जनित रोगों के संबंध में दुनिया पर पड़ने वाले बोझ को पहचानने के लिए था। विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं खाद्य और कृषि संगठन इस क्षेत्र से संबंधित अन्य संगठनों के सहयोग से विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाने के लिए मिलकर काम करते हैं। विश्व स्वास्थ्य सभा ने दुनिया में खाद्य जनित बीमारियों के बोझ को कम करने के लिए खाद्य सुरक्षा की दिशा में प्रयासों को मजबूत करने का निर्णय लिया है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------