नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Methi Chai : चाय पीने के शाैकीन आपको हर तरफ मिल जाते हैं। चाय भी अलग-अलग प्रकार की होती हैं। जैसे कि कुछ लोग मेथी की चाय पीते हैं। मेथी की यह चाय सेहत के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। कई हेल्थ कंडीशन्स में मेथी की चाय पीने की सलाह दी जाती है। अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि क्या रोजाना मेथी की चाय का सेवन सही है या नहीं। कई बीमारियों में मेथी दाने की चाय आपको फायदा पहुंचा सकती है।
यह भी पढ़ें : Skin Care For Men : पुरुषों को रखना होगा इस माैसम में अपनी स्किन का खास ख्याल, अपनाएं आसान टिप्स
Methi Chai : दरअसल मेथी दानों में प्रोटीन, कार्ब्स, फैट, आयरन, फाइबर और मैग्नीशियम पाया जाता है। इस चाय के सेवन से डाइजेशन सुधारने, ब्लड शुगर को मैनेज करने और जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है। इसे बनाने के लिए 1 टीस्पून मेथी दानों को आधा कप पानी में उबाल लें। अच्छे से उबालने के बाद इसे छान लें। इस चाय को पीना लाभकारी होता है, लेकिन चाय के सेवन के दौरान इसकी मात्रा का ख्याल रखना जरूरी है। मेथी दानों का सेवन सीमित मात्रा में ही फायदेमंद होता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मेथी दाने की चाय फायदेमंद होती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------