Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
Coronavirus Updates : First Corona Virus Positive Case Found In Chandigarh
चंडीगढ़ (वीकेंड रिपोर्ट) : सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती कोरोना की एक संदिग्ध मरीज में बुधवार की रात कोरोना की पुष्टि हुई है। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पीजीआई के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में हुई जांच में पेशेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंडीगढ़ निवासी महिला रविवार सुबह इंग्लैंड से लौटी थी। सर्दी जुकाम की शिकायत पर उसे जीएमसीएच में सोमवार को भर्ती कराया गया था। अब उसकी हालत सामान्य है।
जीएमसीएच 16 में भर्ती दो संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव
जीएमसीएच 16 में भर्ती दो संदिग्धों की रिपोर्ट बुधवार शाम निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को मंगलवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई स्थित लैब में ही भेजा गया गया था। एक संदिग्ध बुजुर्ग महिला दिल्ली से यात्रा करके चंडीगढ़ पहुंची थी। वहीं, दूसरी संदिग्ध महिला शारजहां से लौटी थी। दोनों को सर्दी जुकाम हो रहा था। इसके बाद दोनों को ही जीएमसीएच 16 में भर्ती कराया गया था। देर शाम रिपोर्ट आने के बाद दोनों संदिग्ध को घर भेज दिया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने गठित की टीम
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमों का गठन होटल और रेस्तरां का निरीक्षण करने और कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देश जारी करने के लिए किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उपभोक्ताओं और कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए किए जाने वाले उपायों से संबंधित सभी होटल व्यवसायियों, रेस्तरां और खाद्य वेंडिंग प्रतिष्ठानों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्हें रिसेप्शन काउंटर पर एक स्टैंड रखने की सलाह दी गई थी जिसमें एहतियाती उपाय किए जाने की आवश्यकता थी। इन्हें बड़े पैमाने पर आम जनता को जागरूक करने के लिए रखा गया है।
जिला अदालत में बंद रही क्लाइंट्स की एंट्री
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरतते हुए जिला अदालत में बुधवार को क्लाइंट्स की एंट्री बंद रही। इसके लिए जिला अदालत के गेट पर पांच से छह पुलिसकर्मी तैनात रहे। साथ ही कुछ एडवोकेट भी लोगों को जागरूक करने के लिए गेट पर मौजूद रहे। गेट से ही क्लाइंट्स को वापस भेज दिया गया। जमानत के जरूरी मामलों पर ही सुनवाई हुई। इसके अलावा अदालत में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कम भीड़ रही। सारे मामले अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।
जाने कब खत्म होगा कोरोना का कहर
पीजीआई ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का समय बदला
कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए पीजीआई ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का समय अब सुबह 8 से 11 बजे की बजाय 8 से 10 बजे तक कर दिया गया है। यह व्यवस्था गुरुवार से लागू होगी। पीजीआई प्रशासन का कहना है कि ओपीडी में प्रतिदिन 10 से 12 हजार मरीज एकत्र होते हैं। ऐसे में इतनी ज्यादा भीड़ को कम करने के लिए ये किया गया है जिससे इमरजेंसी वाले मरीज ही अस्पताल में आएं। उनके साथ 3 से 4 की संख्या में आने वाले परिजनों की भी संख्या कम करने के लिए मरीज के साथ सिर्फ एक परिजन के आने का निर्देश दिया जा रहा है।
सुखना लेक पर बोटिंग और प्ले एरिया बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सुखना लेक में बोटिंग को बंद कर दिया है। लेक पर बच्चों के खेलने के लिए बनाए प्ले एरिया को भी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा हॉप ऑफ-हॉप ऑन बसों को भी कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
प्रशासन ने साफ किया है कि शहरवासी सुखना पर सैर करने के लिए जा सकते हैं। इस पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। हालांकि सुखना लेक पर स्कैच बनाने वाले ऑर्टिस्टों पर भी कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है।
सभी म्यूजियम भी बंद
इसके अलावा प्रशासन ने शहर के सभी म्यूजियम को भी बंद कर दिया है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बुधवार को रॉक गार्डन को भी बंद कर दिया है अभी तक सभी शॉपिंग मॉल्स, सिनेमाघर, कोचिंग सेंटर, जिम, स्वीमिंग पूल, डिस्कोथेक, पब, बार, वीडियो गेमिंग सेंटर और स्पा सेंटर को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं और शहर के सार्वजनिक समारोह, जनसमूह आदि में 100 लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है।
बसों में सवारियों की संख्या 30 फीसदी घटी
कोरोना वायरस का असर शहर की सड़कों पर भी दिखना शुरू हो गया है। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी समेत पार्लर आदि के बंद होने से सड़कों पर गाड़ियों की संख्या कम हुई है। सीटीयू के आंकड़े भी बताते हैं कि शहरवासी अब घरों में रहना पसंद कर रहे हैं। सीटीयू के अनुसार लोकल रूट पर सवारियों की संख्या में 20 से 30 फीसदी की कमी आई है।
अधिकारी इस कमी का असर कोरोना वायरस को मान रहे हैं। एक अधिकारी का कहना है कि लोगों ने सार्वजनिक परिवहन में सफर करना कम कर दिया है। उन्होंने बताया कि सीटीयू की बसों में रोजाना छिड़काव किया जा रहा है। बसों के चलने से पहले रोजाना सैनेटाइज का काम भी चल रहा है।
लोगों से नहीं मिलेंगे अधिकारी
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कई बड़े फैसले लिए हैं। प्रशासन ने दोपहर 12 से एक के बीच लोगों के मिलने की व्यवस्था को फिलहाल कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। इस आदेश के बाद अब लोग यूटी सचिवालय में अधिकारियों से नहीं मिल सकेंगे।
इसके अलावा प्रशासन ने पब्लिक डीलिंग विभागों केअधिकारियों को यह सलाह दी है कि वह लोगों के काम जल्द निपटाएं ताकि लोगों को उनके दफ्तर के चक्कर न काटने पड़ें। लोगों को भी यह सलाह दी गई है कि अगले आदेश तक वह संबंधित अधिकारी से ईमेल व टेलीफोन के द्वारा ही संपर्क करें, ऑफिस आने से बचें। प्रशासन ने यह भी तय किया है कि सभी स्टाफ व विजिटर्स की थर्मल स्कैनिंग होगी, जिसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रशासन ने सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं कि अगर कोई बैठक बहुत जरूरी नहीं है तो उसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाए। इसके अलावा प्रशासन के किसी भी कर्मचारी को बुखार, खांसी व अन्य सांस लेने में तकलीफ जैसी कोई बीमारी है तो मेडिकल सहायता लेने के बाद घर पर ही रहें। इसके साथ ही कर्मचारियों को हर थोड़ी देर बाद हाथ धोने और गर्म पानी पीने की सलाह दी गई है।
पीजीआई ओपीडी में कोरोना के मरीज की अफवाह पर अफरा-तफरी
पीजीआई न्यू ओपीडी बिल्डिंग के चौथे तल पर बुधवार की सुबह कोरोना के मरीज की अफवाह पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। किसी ने ओपीडी में कोरोना के दो मरीज होने की बात फैला दी। इसके बाद ओपीडी में मौजूद मरीज संक्रमण के डर से इधर-उधर भागने लगे। इसकी सूचना जैसे ही पीजीआई प्रशासन तक पहुंची, उच्चाधिकारियों को भेजकर मामले की जानकारी ली गई। इससे पहले सिक्योरिटी गार्ड ने ओपीडी खाली कराई।
जानकारी के अनुसार ओपीडी में बैठे लोगों में से ही दो मरीजों ने छींक दिया और एक मरीज खांसने लगा। बस फिर क्या था, सभी मरीज उन दोनों को देखने लगे और देखते देखते पूरा एरिया खाली हो गया। मरीजों का कहना था कि उन दोनों मरीजों को तत्काल भर्ती कर टेस्ट कराया जाना चाहिए, जबकि पीजीआई प्रशासन के अनुसार सिर्फ खांसने या छींकने से मरीज को कोरोना के शक में भर्ती नहीं किया जा सकता। जब तक उसकी कोई ऐसी हिस्ट्री न हो, जिससे यह पुष्ट हो कि वो कोरोना प्रभावित देश या उसके नागरिक के संपर्क में आया था।
कोरोना का कहर टूरिज्म इंडस्ट्री पर दिख रहा है
कोरोना वायरस का असर टूरिज्म इंडस्ट्री पर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। कोरोना के कहर की वजह से विश्व प्रसिद्ध शहर के पर्यटक स्थल यादविंद्रा गार्डन में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में 70 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।
जहां पहले सैलानियों के पहुंचने से गार्डन में चहल-पहल रहती थी वहीं अब गार्डन पूरी तरह सुनसान पड़ा है। तीन दिन से प्रतिदिन होने वाली टिकटों की सेल में गिरावट देखी जा रही है। पहले जहां प्रतिदिन एंट्री टिकट की करीब 30 हजार रुपये तक की सेल हुआ करती थी वहीं बीते तीन दिन से यह सेल करीब 10 हजार तक सिमट गई है।
गार्डन में पर्यटकों के न आने से पार्किंग, मिक्की माउस, टॉय ट्रेन के साथ साथ अन्य खाद्य पदार्थों का ठेका लेने वाले ठेकेदारों के चेहरे भी उतरे हुए हैं। पार्किंग ठेकेदार हैप्पी ने बताया कि पहले से काम मंदी थी अब वह और बढ़ गई है। कोरोना के भय की वजह से पर्यटक गार्डन नहीं पहुंच रहे जिसके चलते उनकी पार्किंग खाली पड़ी है। उन्हें डर है कि अगर जल्दी ही कोरोना को भय खत्म नहीं हुआ तो उनको रोटी के लाले पड़ जाऐंगे।
डिवीजनल मैनेजर सुनीत शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। बुधवार को तो सैलानियों की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। इसके अलावा आज गार्डन में कुछ एक्टिविटी की ऑक्शन थी, लेकिन इसमें हिस्सा लेने कोई भी नहीं पहुंचा।
डॉक्टरों की सलाह- फिलहाल इलाज कराने न आएं अस्पताल
कोरोना से बचाव के लिए डॉक्टर अस्पताल न आने की सलाह दे रहे हैं। डायरेक्टर हेल्थ के साथ ही पीजीआई प्रशासन की ओर से इसके लिए लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है। वहीं आईएमए के डॉक्टर भी अपनी ओपीडी में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को कम से कम घर से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में हजारों मरीजों में कौन किस संक्रमण से ग्रस्त है पता नहीं होता। अगर इस समय लापरवाही की गई तो तेजी से संक्रमित होंगे। इसलिए बहुत इमरजेंसी में ही अस्पताल आने को कहा जा रहा है।
सेक्टर- 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के एमएस डॉ वी के नागपाल का कहना है कि इससे बचाव के लिए अस्पताल के किसी यूनिट में लाइन लगाने की व्यवस्था लागू नहीं रखी गई है। मरीजों को एक स्थान पर ज्यादा संख्या में खड़े होने या बैठने को मना किया जा रहा है। बचाव के तौर पर ओपीडी और इमरजेंसी के स्टाफ को मास्क दिया गया है। हर जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।
बच्चे, वृद्ध और गर्भवती महिलाएं रहे बचकर
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को है। इनमें छोटे बच्चे, वृद्ध और गर्भवती महिलाएं शामिल हैं। इसलिए बच्चों को घर से बाहर न निकलने दे। उनका हाथ धोते रहें। उन्हें आंख, नाक, मुंह बार- बार न छूने दे। सर्दी जुकाम या बुखार होने पर घरेलू उपाय करने की बजाय डॉक्टर को दिखाए। इन मानकों का वृद्ध और गर्भवती महिलाएं भी पालन करें।
पीयू के शिक्षक आज से घर से भी कर सकते हैं काम
कोरोना के चलते पीयू के शिक्षक घर बैठकर भी काम कर सकते हैं। यह व्यवस्था वीरवार से लागू हो जाएगी। पीयू के शिक्षकों व कर्मचारियों के दबाव के बाद पीयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। वहीं कर्मचारियों के लिए शिफ्ट में काम करने की व्यवस्था लागू की गई है। इससे शिक्षकों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।
कोरोना के कारण पीयू प्रशासन को शिक्षकों व कर्मचारियों ने एक ज्ञापन दिया था। इसमें कहा था कि विद्यार्थी कक्षाओं में नहीं आ रहे हैं, लेकिन तमाम लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। ऐेसे में वायरस का खतरा उन्हें भी है। कर्मचारियों ने शिफ्टों में काम करने और शिक्षकों ने घर पर रहकर काम करने की मांग की थी।
उसी को ध्यान में रखकर पीयू प्रशासन ने बैठक की और शिक्षकों की बात को मान लिया। निर्णय लिया गया कि शिक्षक घर पर रहकर काम कर सकते हैं लेकिन ऑफिस समय में वह कैंपस में रहें। यह नहीं कि घर पर काम करने की अनुमति के बाद किसी बाहर जगहों पर चले जाएं। चेयरपर्सन भी चाहें तो घरों से काम कर सकते हैं।
एक साथ सभी कर्मचारी नहीं करेंगे काम
कर्मचारियों के लिए यह निर्णय भी लिया गया है। विभाग में यदि 10 कर्मचारी होंगे तो एक दिन पांच कर्मचारी और दूसरे दिन अन्य पांच कर्मचारी काम करेंगे। एक साथ सभी कर्मचारी काम नहीं करेंगे। इसके अलावा ऑडिट आदि में मार्च की क्लोजिंग के चलते भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में सभी विभागों को समय दे दिया गया है कि उनके कर्मचारी निर्धारित समय पर ही ऑडिट विभाग पहुंचेंगे। इसके अलावा सिंगल विंडो पर कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
साथ ही गर्मियों की छुट्टियां घटाने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया। इसके लिए सभी ने कहा कि यदि 31 मार्च के बाद छुट्टियां बढ़ती हैं तो गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी कटौती करनी होगी। इस पर निर्णय 31 मार्च के बाद ही होगा। माना जा रहा है कि कम से कम 15 व अधिकतम एक माह तक की गर्मियों की छुट्टियां पीयू प्रशासन कम कर सकता है। हालांकि यह निर्णय फाइनल नहीं है लेकिन गर्मियों की छुट्टियां कम होना तय हैं।
मार्केट में पर्याप्त सामान, घबराएं नहीं : एडवाइजर
कोरोना वायरस के कारण बुधवार को शहर में अफवाहों का बाजार गर्म रहा। कोई मार्केट में सामान खत्म होने की अफवाह फैलाता रहा तो किसी ने सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह फैला दी। लोग राशन की दुकानों पर लंबी कतार लगाकर खड़े मिले, वहीं सब्जी मंडी में भी लोग रात तक भीड़ लगाए रहे। हालांकि, एडवाइजर मनोज परिदा ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर न ध्यान दें। पूरा सामान पर्याप्त मात्रा में मार्केट में उपलब्ध है।
एक ओर देशभर में लोग स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अफवाहें भी लगातार मार्केट में उड़ रही हैं। बुधवार की सुबह अचानक किसी ने अफवाह फैला दी कि मार्केट में राशन का सामान खत्म होने वाला है। जल्दी से स्टॉक करके रख लें। हालात यह हुए कि दुकानों पर लोग लंबी कतार लगाकर दो माह तक का सामान ले जाने की जुगत में लगे रहे। हालांकि, दुकानदारों ने स्पष्ट कहा कि सामान काफी है मार्केट में। कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह सिर्फ अफवाह है, इसलिए राशन स्टॉक में रखने की जरूरत नहीं है। एडवाइजर ने कहा कि पूरे मार्केट में सामान उपलब्ध है। यह महज एक अफवाह है। लोग इस पर ध्यान न दें।
सेक्टर 26 मंडी में लगी रही कतार
सेक्टर 26 मंडी में देर रात तक लोगों की कतार लगी रही। कोई राशन की दुकानों पर अपना सामान लिखवाता दिखा तो कोई सब्जियां लेकर रखने में लगा था। ज्यादातर लोगों का कहना था कि मंडी जल्द बंद हो जाएगी। फिर सामान नहीं मिलेगा। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि मंडी बंद करने के कोई निर्देश नहीं है और न फिलहाल ऐसा करने की कोई योजना है।
मार्केट बंद नहीं होंगे : मनोज परिदा
एडवाइजर मनोज परिदा ने बताया कि शहर में फूड सप्लाई चेन पर किसी तरह का कोई असर नहीं है। सब कुछ सामान्य है। मार्केट बंद नहीं की जाएगी। प्रशासन ने ज्यादा मात्रा में सामान खरीदने और बेचने वालों पर नजर बनाए हुए है। अभी तक राशन के सामान की जमाखोरी की कोई शिकायत नहीं मिली है।
----------------------------------------------------------------- देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें। -----------------------------------------------------------------
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.