India Coronavirus Alert : Government Coronavirus Advisory Information and Safety Tips
-
दिन में हाथों को बार-बार धोएं, कोई छींके तो उससे 1 मीटर दूरी बनाएं
-
खांसी या बुखार से परेशान हैं तो किसी के संपर्क में न आएं, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें
वीकैंड रिपोर्ट हेल्थ : कोरोनावायरस केरल, तेलंगाना, जयपुर के बाद दिल्ली में भी दस्तक दे चुका है। दुनियाभर में अब इससे तीन हजार से ज्यादा मौत हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित चीन रहा है। भारत में मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की है।
क्या करें : अल्कोहल सेनेटाइजर से दिन में कई बार हाथ धोएं
- दिन में हाथों को बार-बार धोएं, कोई छींके तो उससे 1 मीटर दूरी बनाएं
- हाथ धोने के लिए अल्कोहल आधारित हैंडवॉश और साबुन का प्रयोग करें।
- जो इंसान छींक या खांस रहा है उससे करीब 1 मीटर की दूरी पर खड़े हों।
- खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को टिशु पेपर से कवर करें।
- डॉक्टर से मिलते समय भी मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क या कपड़े का प्रयोग करें।
- टिशू पेपर का जब भी प्रयोग करें तो इस्तेमाल करने के बाद किसी बंद डिब्बे में फेंक दें।
क्या न करें : कच्चे-अधपके मांस के सेवन से बचें
- बार-बार अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
- अगर खांसी या बुखार से परेशान हैं तो किसी के संपर्क में न आएं।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।
- जीवित पशुओं से संपर्क या कच्चे/अधपके मांस के सेवन से बचें।
- जीवित पशुओं के बाजार और जानवरों के काटे जाने वाले स्थान पर न जाएं।
कुछ सरल उपाय #COVID19 से बचाव में मदद कर सकते हैं।
व्यापक जागरूकता के लिए कृपया इस जानकारी को साझा करें। कृपया हमारे 24*7 कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर पर भी ध्यान दें।#SwasthaBharat #HealthForAll pic.twitter.com/orfMm6mo7r— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) March 4, 2020