जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : हेडफोन एक ऐसा डिवाइस है जिसके इस्तेमाल से कई नुकसान होते है. इसका इस्तेमाल अक्सर लोग मोबाइल फोन पर लंबी बात करने या म्यूजिक सुनने के लिए करते हैं, जहां हेडफोन बात या म्यूजिक सुनते समय हमारे हाथों को फ्री रखने में मदद करते हैं, तो वहीं हेडफोन के नुकसान भी बहुत होते हैं, हेडफोन के लगातार इस्तेमाल से कई सारी बीमारियां लगती हैं, जिनमें कान से कम सुनाई देना, बहरापन होना, नींद न आना, सिरदर्द प्रमुख हैं, इसके अलावा कई बार ये जानलेवा दुर्घटना की भी वजह साबित होता है। हम आपको हेडफोन के नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप एक लिमिट में ही हेडफोन का इस्तेमाल करें और इससे होने वाली बीमारियों के साथ ही जानलेवा दुर्घटना से बच सकें
कान सुना होना
लंबे समय तक ईयरफोन से गाने सुनने पर व्यक्ति के कान सुन हो सकते हैं. जिसकी वजह से वक्त के साथ सुनने की क्षमता कम हो सकती है. तेज आवाज में गाने सुनने पर न सिर्फ सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है कई मानसिक समस्याएं भी पैदा होने लगती है.
कैंसर
यदि आप फंगल इंफेक्शन से ग्रसित व्यक्ति का हेडफोन इस्तेमाल कर ले, तो यह बीमारी आप में भी आ सकती है। यह आगे चलकर कैंसर का रूप ले सकती है। ऐसे में आप यदि कम से कम और स्वयं का हेडफोन इस्तेमाल करें, तो आप इस तरह की बीमारी से बच सकते हैं।
हार्ट
ईयरफोन का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से आपके कान में हवा का प्रवाह नहीं हो पाता है, जिससे कान में संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा आप हमेशा के लिए सुनने की शक्ति भी खो सकते हैं। आप तेज आवाज में ईयर फोन का इस्तेमाल करते हैं तो हार्ट पर असर पड़ता है इसके अलावा आप कई तरह की मानसिक बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं।
कान में दर्द
लंबे समय तक कानों में ईयरफोन लगाने से कानों में दर्द हो सकता हैं। कानों में दर्द का कारण कान में ईयरफोन की खराब फिटिंग हो सकती है। खराब फिटिंग हेडसेट के कारण होने वाला यह दर्द आंतरिक कान तक बढ़ सकता है। इससे कान के आसपास के जबड़े से लेकर सिर के ऊपर तक दर्द होता है।
चक्कर आना
चक्कर आना भी हेडफोन अधिक प्रयोग करना का एक दुष्प्रभाव है। हेडफोन से तेज आवाज आने के कारण कान में दबाव बढ़ता है जिसके कारण चक्कर भी आ सकते है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------