मेवात (वीकैंड रिपोर्ट) : Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद पटरी पर जिंदगी लाैटने लगी है। 11 दिन बाद आज स्कूल फिर से खुले हैं। शुक्रवार को धारा 144 में मिली राहत के बाद स्कूल खुलने का पहला दिन था, यहां स्कूल जरूर खुले लेकिन यहां आने वाले बच्चों की संख्या काफी कम थी।
यह भी पढ़ें : Man who Threatened Biden Shot Dead : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को धमकी देने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या, एफबीआई ने की वारदात
Nuh Violence : प्रशासन ने नूंह में धारा 144 में कुछ ढील दी और स्कूल खोलने, बस सेवाएं पूरी तरह से बहाल करने को कहा, शुक्रवार सुबह जब स्कूल खुले तो प्राइवेट स्कूलों में कुछ बच्चे जरूर पहुंचे, लेकिन सरकारी स्कूल पूरी तरह से खाली रहे। एक स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी दी कि हमने स्कूल खुलने की जानकारी बच्चों के ग्रुप में डाल दी थी, इनमें से कुछ पर जानकारी पहुंची है कुछ पर नहीं, क्योंकि इंटरनेट की पाबंदी अभी लगी हुई है, ऐसे में स्कूलों को उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिनों में बच्चे पहुंचने लगेंगे।