

नूंह (वीकैंड रिपोर्ट) : Nuh Violence : मेवात के नूंह में चले हिंसा के दाैर के बाद धीरे-धीरे पटरी पर जिंदगी लाैटने लगी है। इसी बीच प्रशासन ने जहां कर्फ्यू में ढील को बढ़ाया है वहीं प्रशासन ने सरकारी ऑफिस, बैंक-एटीएम खुलने की छूट दे दी है। हालांकि बैंक और ATM सुबह 11 बजे से 3 बजे तक ही खुलेंगे। कर्फ्यू में छूट का समय अब सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक है।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi’s MP Reinstated : राहुल गांधी की सांसदी बहाल, कांग्रेसियों ने बांटे लड्डू
Nuh Violence : प्रशासन का कहना है कि सरकारी ऑफिस या बैंक-एटीएम जाने के लिए लोग पहचान पत्र दिखाकर जा सकते हैं। वहीं इस सबके बीच आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर का एक्शन जारी है। इन अवैध संपत्तियों को गिराया जा रहा है और इस मामले में किसी प्रकार की ढील नहीं बरती जा रही। नूंह में 8 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। पलवल में आज यानी 7 अगस्त रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




