नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Nuh Violence : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट पर है। नूंह में आज भी कर्फ्यू रहेगा। इलाके में धारा 144 लागू की गई है। साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। अभी तक 116 लोगों को पकड़ा जा चुका है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : GST on Online Gaming : ऑनलाइन गेमिंग पर इस दिन से लगेगा 28 प्रतिशत जीएसटी
Nuh Violence : वहीं हिंसा में मृतकों की संख्या छह हो गई है। इनमें दो होमगार्ड भी शामिल हैं। वहीं हिंसा के मद्देनजर पांच जिलों में पांच अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के सोहना व मानेसर में 5 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं दिल्ली में हाई अलर्ट है।