रोहतक (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire in Hotel : रोहतक में जींद रोड स्थित एक होटल में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसने बाहर खड़े वाहनों को भी चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत 112 पर दी। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें : Bomb At Airport and School : दिल्ली के स्कूल और पटना के एयरपोर्ट में बम की सूचना मिलने से हड़कंप
Fire in Hotel : आग पर नियंत्रण पाने कि लिए दमकल की तीन गाड़ियों को बुलाया गया। वहीं घटना का पता लगते ही आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। आगजनी के कारण लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। क्योंकि आग लगने के कारण होटल व बाहर खड़े वाहन भी जलकर खाक हो गाए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि होटल में आग शॉट सर्किट से लगी है।