गुरदासपुर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच पंजाब के गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर के एक आदेश को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल, गुरदासपुर के डीसी ने एक आदेश जारी करके स्थानीय सरकारी टीचरों की ड्यूटी शराब की फैक्ट्रियों और डिस्टलरीज में लगाने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश को लेकर टीचरों में बेहद नाराजगी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शराब फैक्ट्री और डिस्टिलरीज में बनाई जा रही शराब पर निगरानी रखने और शराब की अवैध सप्लाई और तस्करी को रोकने के लिए टीचर्स को तैनात करने और सर्वे करने के निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है। एसोसिएशन का कहना है कि टीचर का पद एक सम्माननीय पद है। टीचरों से शराब की फैक्ट्रियों में ड्यूटी करवाया जाना गलत है। ऐसे में डीसी को अपने इस आदेश को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए। हालांकि, इस आदेश में ये भी कहा गया है कि अगर टीचर अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचते हैं, तो उनके खिलाफ धारा 188 के तहत एक्शन लिया जा सकता है। एसोसिएशन ने इस मामले में डीसी को चि_ी भी लिखी है। फिलहाल ज्वाइंट टीचर्स एसोसिएशन की आपत्ति पर डीसी दफ्तर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------