मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Unique story of love romance and separation : माया नगरी मुंबई मे हर रोज सैकड़ों संगीत एल्बंम रिलीज़ होते हैं पर उनमें से कुछ ही लोगों की पसंद बन पाते हैं बाकी गुमनाम अंधेरों में खो जाते हैं और कलाकार अपने अगले सफर पर निकल जाते हैं। हाल ही में एक्टर डायरेक्टर विवेक शर्मा ने सिंगल ट्रैक एलबंम वेन्न आई नीडड यू रिलीज़ किया है। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। मानसी नायक व विवेक शर्मा के इस एल्बम में प्यार में रोमांस और उसक बाद अलगाव की कहानी को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें : The Kerala Story : हिन्दू लड़कियों के लव जेहाद में फंसाने का सच बयां करती है द केरल स्टोरी, जानें क्यों पड़ा है पंगा
Unique story of love romance and separation : मुंबई के आस-पास की लोकेशंस पर बहुत ही क्रिएटिव नजरिए से शूट किए गए। इस एल्बम में मानसी नायक और विवेक शर्मा की स्क्रीन कैमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है। एलबम वेन्न आई नीडड यू को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर विवेक शर्मा को शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि लगभग डेढ़ दशक पहले विवेक शर्मा अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म भूतनाथ का निर्देशन कर चुके हैं जिसके चलते विवेक शर्मा को बॉलीवुड में विशेष पहचान हासिल है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें : –
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------