मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Vicky Kaushal Chhava rules the box office : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस हिस्टोरिकल ड्रामा का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है इसी के साथ ये छप्परफाड़ कमाई कर रही है। ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत शानदार हुई थी और फिर वीकेंड पर इस फिल्म ने गर्दा उड़ा दिया और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म ‘छावा’ की कुल कमाई की बात की जाए तो यह 140.50 करोड़ रुपये हो चुकी है।
Vicky Kaushal Chhava rules the box office :फिल्म 100 करोड़ क्लब में रविवार के दिन ही शामिल हो चुकी थी। विक्की कौशल की यह ऐसी सोलो फिल्म है, जिसने इतनी जल्दी 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है। इस मामले में इसने फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को भी पछाड़ दिया है। फिल्म ‘छावा’ को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है, रिलीज के बाद इसमें कई कमियां महसूस हुईं। लेकिन दर्शकों को विक्की कौशल की एक्टिंग और मराठा शौर्य की कहानी ज्यादा पसंद आई। इसलिए चौथे दिन आकर भी यह फिल्म अच्छा कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------