नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : TV Actor Karan Mehra News, Actor Karan Mehra और Nisha Rawal का विवाद पिछले काफी दिनों से Media की Limelight में छाया हुआ है. कुछ दिन पहले दोनों के बीच हुई बहस ने मारपीट का रूप ले लिया था. वहीं दोनों के बीच मारपीट के मामले में अब केस भी दर्ज कर लिया गया है. दरअसल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम एक्टर Karan Mehra और उनके परिवार के खिलाफ Mumbai के Goregaon Police Station में एक शिकायत दर्ज कराई गई है.
TV Actor Karan Mehra News, खबरों के मुताबिक Nisha Rawal की तरफ से Karan Mehra और उनके परिवार के खिलाफ मारपीट और शोषण के आरोप लगाए हैं. Karan Mehra के अलावा Ajay Mehra, Bela Mehra, Kunal Mehra के खिलाफ भी शिकायत दी गई है. Nisha Rawal ने Karan Mehra पर उनके Account से 1 Crore रुपये से ज्यादा की राशि भी निकालने का आरोप लगाया है.
यह भी देखे : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
दरअसल Karan Mehra को पिछले महीने ही Wife Nisha Rawal के साथ घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद Actress Nisha ने Karan के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाए थे. जिसमें उन्हें सिर पर चोट आई थी. वहीं Karan ने कहा था कि Nisha ने खुद ही दीवार पर अपना सिर कई बार पटका था. निशा ने करन पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाए थे. निशा और करन ने साल 2012 में Marriage की थी और पिछले कुछ दिनों से ये Couple अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------