मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): Tiger 3 Collection : सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो गई है। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म ने 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। दबंग खान की ‘टाइगर 3’ के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म का थिएटर में पहला शो आधी रात में ही शुरू कर दिया गया। पहले दिन 42 से 44 करोड़ के आसपास का इंडिया में बिजनेस करने वाली सलमान खान की मूवी ने दुनियाभर में भी अपनी सफलता का परचम लहरा दिया है, क्योंकि इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए विदेशों में मोटी कमाई की है।
सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘टाइगर-3’ इंडिया में रिलीज होने के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी रिलीज हुई थी। सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 44.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इतना ही नहीं, फिल्म ने साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर-2’ को भी मात दे दी। अभी सलमान और कटरीना के फैंस ‘टाइगर-3’ की इस सफलता का जश्न मना ही रहे थे कि दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए।
Tiger 3 Collection : दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जाने वाली है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये तक की कमाई नहीं कर पाएगी। जी हां, शुरुआती आंकड़ो की मानें तो सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म सोमवार के दिन मात्र 7.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------