मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Actress Marries Herself : टीवी जगत के फेमस शो ‘दिया और बाती’ की एक्ट्रेस कनिष्का सोनी की। कनिष्का ने खुद से शादी कर फैंस के साथ-साथ हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। कनिष्का ने फैंस को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है और उनका ये फैसला वाकई में काफी हैरान करने वाला है। कनिष्का ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर में वो मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने हुए नजर आईं थीं।
यह भी पढ़ें : Money Laundering Case : मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन की मुश्किलें बढ़ीं, ED बनाएगी आरोपी
Actress Marries Herself :उनकी इस तस्वीर से खुलासा हुआ था कि उन्होंने खुद से ही शादी कर ली है। टीवी ऐक्ट्रेस कनिष्का सोनी के एक पोस्ट से उनके फैन्स हैरान हैं। यह पोस्ट कुछ दिन पुराना है लिकेन अब वायरल हो रहा है। कनिष्का ने फोटो शेयर की है जिसमें वह मांग में सिंदूर लगाए हैं साथ ही मंगलसूत्र पहने हैं। इसके साथ कैप्शन दिया है, खुद से शादी कर ली है क्योंकि मैंने अपने सारे सपने खुद पूरे किए हैं और सिर्फ एक ही इंसान है जिससे मैं प्यार करती हूं, वो मैं हूं। मुझे सारे सवालों के जवाब मिल रहे हैं, मुझे कभी किसी मर्द की जरूरत नहीं है… मैं हमेशा अकेले और अपने गिटार के साथ खुश हूं।