मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Money Laundering Case : जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। ED ने एक्ट्रेस को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाने की तैयारी में है। जांच एजेंसी आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। ED ने अप्रैल में एक्ट्रेस की सात करोड़ से अधिक संपत्ति अटैच की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED का मानना है कि जैकलीन को शुरुआत से पता था कि सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह जबरन वसूली करने वाला है।
यह भी पढ़ें : Dead Bodies Found in Sidra : सिदरा में एक ही परिवार के छह सदस्यों के शव मिलने से फैली सनसनी
ईडी ने कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को लगातार कई गिफ्ट दिए है। यह पैसे आपराधिक गतिविधियों के जरिए हासिल किए गए थे। खबरों के अनुसार चंद्रशेखर ने पिंकी ईरानी के जरिए जैकलीन को यह तोहफे भेजे थे। पिंकी सुकेश की पुरानी साथी है और वह इस मामले में सह आरोपी भी है। जैकलीन को 52 लाख रुपए का घोड़ा, 9 लाख रुपए की पर्सियन कैट दी थी।
Money Laundering Case :
इसके अलावा सुकेश ने जैकलीन के परिवार के सदस्यों को काफी कैश रुपया भी दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो जैकलीन और कॉनमैन सुकेश रिलेशन में थे। दोनों की कई प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद ED ने जैकलीन से पूछताछ की और दोनों की फोटोज को सबूत के रूप में रखा है।