नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : The Kerala Story : द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है, जहां वीकेडेज हो या वीकेंड हर दिन फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है तो वहीं 100 करोड़ के बाद 150 करोड़ का आंकड़ा द केरल स्टोरी ने पार कर लिया है। सचनिक के शुरुआती रुझानों के अनुसार,सुदिप्तो सेन की डायरेक्ट की गई फिल्म द केरल स्टोरी ने 12वें दिन 9.80 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 156.84 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें : Unique story of love romance and separation : लव रोमांस और जुदाई की बेजोड़ कहानी है विवेक शर्मा और मानसी नायक का ट्रैक वेन्न आई नीडड यू, अमिताभ बच्चन ने भी किया ट्वीट
The Kerala Story : वहीं इस आंकड़े के बाद फिल्म साल 2023 की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। कमाई की बात करें तो पहले दिन 8.03 करोड़ की ओपनिंग करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 11.22 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़ और पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़, सातवें दिन 12.5 करोड़, आठवें दिन 12.23 करोड़, नौवें दिन 19.50, 10वें दिन 23.75 करोड़, 11वें दिन 10.3 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।