
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Samantha Ruth Prabhu wedding : साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु ने फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड और डायरेक्टर राज निदिमोरू से दूसरी शादी कर ली है। कपल ने 1 दिसंबर 2025 को बेहद निजी समारोह में विवाह किया, जिसकी तस्वीरें समांथा ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
लाल साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
समांथा ने शादी के मौके पर पारंपरिक लाल साड़ी, चोकर नेकलेस, मैचिंग बैंगल्स और गजरे से सजे हेयरस्टाइल के साथ अपना लुक पूरा किया। उनका ब्राइडल अवतार फैंस को बेहद पसंद आया है। वहीं, राज निदिमोरू व्हाइट कुर्ता-पायजामा और ब्राउन नेहरू जैकेट में नजर आए।

फैंस दे रहे ढेरों बधाइयाँ
समांथा द्वारा शेयर की गई फोटोज में कपल एक-दूसरे को रिंग पहनाते और कैंडिड मोमेंट्स कैप्चर करवाते दिख रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Samantha Ruth Prabhu wedding : पहली शादी के बाद मुश्किल दौर से गुज़री थीं समांथा
समांथा की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2017 में एक्टर नागा चैतन्या से शादी की थी। हालांकि, दोनों ने 2021 में अलग होने का फैसला लिया। ब्रेकअप के बाद समांथा काफी भावनात्मक दौर से गुज़री थीं और उन्हें मूव ऑन करने में काफी समय लगा।

‘फैमिली मैन’ की शूटिंग के दौरान बढ़ी नज़दीकियाँ
समांथा और राज निदिमोरू के बीच नज़दीकियाँ वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ की शूटिंग के दौरान बढ़ीं। दोनों ने कई महीनों तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा और हाल ही में इसे सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया था। अब दोनों ने एक सिंपल और इंटीमेट वेडिंग कर अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है।
राज की भी दूसरी शादी
राज निदिमोरू की पहली शादी श्यामली डे से हुई थी। बताया जाता है कि दोनों 2022 में अलग हो गए थे। श्यामली डे फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर, क्रिएटिव कंसल्टेंट और स्क्रिप्ट राइटर के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘ओमकारा’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में योगदान दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











