एंटरटेनमेंट डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : PS 2 Release Date : भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ ने साल 2022 में सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था। पिछले साल सिनेमाघरों में आई ‘पीएस 1’ ने टिकट खिड़की पर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे। तमिल सिनेमा की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों में से एक बन चुकी इस मेगा बजट फिल्म के लिए लोगों के बीच काफी उत्साह था, जिसका सीधा असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा था।
यह भी पढ़ें : Gadar 2 Poster Out : गदर 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगा सीक्वल
PS 2 Release Date : फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसके सीक्वल यानी ‘पीएस 2’ की रिलीज डेट की चर्चा जोरों पर हो रही थी। कई रिपोर्ट्स भी समाने आई थीं, जिनमें फिल्म की रिलीज डेट का दावा किया जा रहा था। ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मेकर्स ने पोस्टर साझा किया है, जिसमें साफ लिखा है कि ‘पीएस 2’ वर्ल्ड वाइड 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------