मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Priyanka Chopra Removed Surname : Priyanka Chopra और Nick Jonas के फैंस इस वक्त बहुत ज्यादा कंफ्यूज हैं क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया बायो से जोनास सरनेम हटा दिया है. उसके बाद से ही फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि कहीं निकयांका (Nickyanka) की शादीशुदा लाइफ में कोई परेशानी तो नहीं है. ट्विटर पर भी प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड कर रही हैं, यूजर्स ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर सोशल मीडिया पर ऐसा एक्शन लेने के पीछे उनकी क्या वजह है. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने भी इन सब बातों को सिर्फ अफवाह बताया है.
यह भी पढ़ें : Madhavi Gogte Died – टीवी एक्ट्रेस माधवी गोगटे का हुआ निधन, 58 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि आखिर प्रियंका ने सोशल मीडिया पर अपना सरनेम रिमूव क्यों कर दिया. कहा जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा सिर्फ अपने पति को सुर्खियों में लाने का काम कर रही हैं और अगर ऐसा नहीं है तो अपने फैंस को एक्टिव करने की कोशिश कर रही हैं. जोनास ब्रदर्स आज अपना नया प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने जा रहे हैं. जोनास ब्रदर्स का कोई भी प्रोजक्ट अगर प्रमोट करना होता है तो प्रियंका चोपड़ा काफी एक्टिव नजर आती हैं.
Priyanka Chopra Removed Surname : इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया की स्टोरी में पोस्ट शेयर कर वो जोनास ब्रदर्स फैमली रोस्ट (“Jonas Brothers Family Roast) को प्रमोट कर चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में सोफी टर्नर (Sophie Turner) और केविन जोनास (Kevin Jonas) के संग शो भी अटेंड किया था. दिवाली के दौरान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया था. फोटोज में प्रियंका चोपड़ा के संग उनके पति निक जोनास भी नजर आए थे. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया था कि ये दिवाली उनके लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि अपने नए घर में एक साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं.