मुम्बई (वीकैंड रिपोर्ट) : Padma Shri Award : एक्ट्रेस Kangana Ranaut को आज पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है. आज कुल 61 पद्मश्री अवार्ड लेने वालों को सम्मानित किया गया है. इनमें Kangana Ranaut भी शामिल रहीं. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ पद्मश्री अवार्ड दिया. Award Ceremony के लिए कंगना रनौत ने सिल्क की साड़ी में पहुंची थीं. उन्होंने कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग भी पहने हुए थे और अपने बालों को बन किया हुआ था.
यह भी पढ़ें : New Nattu Kaka of Tarak Mehta – तारक मेहता सीरियल को मिल गए नए नट्टू काका, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो
Kangana Ranaut को ये अवार्ड उन्हें परफॉर्मेंस कला में विशिष्ट योगदान देने के लिए मिला है. अवार्ड लेते वक्त Kangana Ranaut वहां राष्ट्रपति भवन के सभागार में मौजूद सभी लोगों को अभिवादन किया. कंगना अवार्ड लेते वक्त काफी खुश थीं. राष्ट्रपति ने उन्हें बधाई भी दी. इस दौरान उनकी बहन भी लोगों के भीच मौजूद दिखाई दीं और वह कंगना को अवार्ड मिलने पर खुशी से तालियां बजा रही थीं.
Padma Shri Award : Kangana ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अवार्ड पाने की खुशी भी जाहिर की है. कंगना पहले ही 4 बार National Award जीत चुकी हैं. Padma Shri Award मिलने पर Kangana ने पिछले साल कहा था, “मैं खुश हूं, और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं अपने देश को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देती हूं और मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती है. हर बेटी को … हर मां को … और उन महिलाओं के सपनों के लिए जो हमारे देश के भविष्य को आकार देंगी.”
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------