
एंटरटेनमेंट (वीकैंड रिपोर्ट) : OMG 2 Trailer : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। फिल्म में अक्षय कुमार शिव के दूत और पंकज त्रिपाठी भक्त बने नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। फिल्म को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद हो रहा था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई तरह के बदलाव किए हैं। जिसके बाद फिल्म में अक्षय कुमार को शिव का रूप नहीं बल्कि शिव गण के रूप में दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें : Guns and Gulaabs Trailer : ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का ट्रेलर रिलीज, राजकुमार-दुलकर के एक्शन ने मचाया धमाल
OMG 2 के ट्रेलर को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- शुरू करो स्वागत की तैयारी 11 अगस्त को आ रहे हैं डमरूधारी। अक्षय कुमार हर मोड़ पर कांति का हौसला बढ़ाते हैं। कोर्ट के अंदर यामी गौतम से कांति की लड़ाई होती है। इस फिल्म में समाज से जुड़े कुछ मुद्दों को उजागर किया गया है। कांति के किरदार ने पंकज त्रिपाठी खूब जम रहे हैं।
OMG 2 Trailer : वहीं शिव दूत बने अक्षय कुमार भी पर प्रभावित करते हैं। वहीं, वकील बनी यामी गौतम ने भी इम्प्रेस किया है। कुल मिलाकर फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। खास बात तो ये है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर सनी देओल स्टारर गदर 2 के साथ होने जा रही है। ओएमजी 2 सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर के साथ भी क्लैश होने वाली है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











