एंटरटेनमेंट डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Love Letter Viral : एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर नाराज चल रहा है। प्रेमी की नाराजगी को दूर करने के लिए प्रेमिका ने एक लेटर लिखा है, जिसमें प्रेमिका प्रेमी को मनाने के लिए उसे जानू, मुन्ना, राजा, टमाटर, कबूतर और रसगुल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस लेटर में जो लिखा है, उसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Winter Bath vs Police : मां ने ठंड में नहाने के लिए कहा तो 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस
Love Letter Viral : लेटर में प्रेमिका लिखती है कि, ‘जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती। किसी लड़की को तुझसे बोलते हुए देखती हूं… ना तो दिल में दर्द होता है। बहुत ज्यादा होता है। जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, न ही मुस्कुराया करो। जानू गलत नहीं समझ रही हूं, मैं आपको। जानू मुझे तुमसे प्यार है, इसलिए कह रही हूं। कबूतर मानो तो मान लेना.. न मानो तो तुम्हारी मर्जी और जानू तुम उनके घर बिल्कुल भी मत जाया करो, चाहे वो लड़की हो या न हो। मुन्ना, कबूतर माफ करना अगर गलत लिखा हो तो। आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू। सॉरी मुन्ना अगर कुछ गलत लिखा हो तो मेरे कबूतर, जानू, राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला. आई मिस यू।