हापुड़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Winter Bath vs Police : हापुड़ जिले के एक गांव में 9 साल के बच्चे ने 112 नंबर डायल करके स्थानीय पुलिस को बुला लिया, पुलिस जब उस बच्चे के घर पहुंची तो उनको समझ में नहीं आ रहा था कि वह अपनी हंसी कैसे रोके। जब पुलिस उस बच्चे के घर पहुंची और उसको पूरा किस्सा पता चला, तो डायल 112 के स्टाफ को भी हंसी आ गई। बच्चे को दरअसल अपनी मां से इसलिए शिकायत थी क्योंकि उसकी मां ने इतनी ठंड में उसे नहाने के लिए बोल दिया था।
यह भी पढ़ें : Funny Bank Deposit Form : बैंक में पैसे जमा कराने गए शख्स ने फॉर्म पर लिखा कुछ ऐसा, देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी
Winter Bath vs Police : हापुड़ जिले में पुलिस को एक कॉल आने के बाद जब गांव में पहुंची तो उसे जानकारी मिली कि ये कॉल एक 9 साल के बच्चे ने की थी। बच्चे ने अपने माता-पिता से नाराज होकर पुलिस को कॉल की थी, उसे शिकायत थी कि पहले माता पिता ने उसके स्टाइल में बाल नहीं काटने दिए और अब इतनी ठंड में मुझसे नहाने के लिए कह रहे हैं।