मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Jawan Box Office Collection : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इतिहास रचती जा रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं। 25वें दिन बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाते हुए इस फिल्म ने 600 करोड़ की कमाई कर ली है। अपने चौथे वीकेंड में एटली के डायरेक्टशन में बनी इस फिल्म ने हिंदी में कमाई का नया बेंचमार्क सेट किया है। यकीनन ‘1 पर 1 टिकट फ्री’ का ऑफर फिल्म के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ है।
Jawan Box Office Collection : बात करें जवान के 25वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25वें दिन यानी 1 अक्टूबर रविवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल आया और इसने भारत में 8.80 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह भारत में जवान का कुल कलेक्शन 604.25 करोड़ रुपये है। इस बीच 1 अक्टूबर को ‘जवान’ की ओवरऑल 46.73 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी।