
मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फोटो लीक को लेकर उनके पति और एक्टर रणबीर कपूर ने प्रतिक्रिया दी है। बीते दिनों एक बिल्डिंग से पैपराजी ने आलिया भट्ट की तस्वीरें उस वक्त ले ली थीं, जब एक्ट्रेस अपने घर पर थीं। बिना परमिशन के एक्ट्रेस की प्राइवेसी भंग करने और उनकी तस्वीरें लेने पर आलिया काफी भड़क गई थीं और सोशल मीडिया पर उन्होंने रिएक्शन दिया। अब एक्टर रणबीर कपूर ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अब इस मुद्दे पर रणबीर कपूर ने भी रिएक्शन दिया है। एक्टर ने इसे बहुत ही गंदा बताया। एक्टर ने कहा कि इस मुद्दे पर वो लीगल एक्शन ले रहे हैं। इसे आगे बढ़ा रहे हैं। ये प्राइवेसी पर हमला था। आप मेरे घर के अंदर की शूटिंग नहीं कर सकते। मेरे घर में कुछ भी हो सकता है। ये मेरा घर है। ये पूरी तरह से गलत है। इसके बारे में काफी कुछ कहना चाहता हूं। लेकिन ये कुछ ऐसा था, जो बहुत ही गंदा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




