
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Honey Singh Marriage Dispute : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर Yo Yo Honey Singh की पत्नी Shalini Talwar ने उन पर घरेलू हिंसा, मानसिक शोषण और आर्थिक शोषण के आरोप लगाए हैं। इस मामले में वह आज Tis Hazari Court में पेश हुए। इस दौरान उनके सुरक्षा गार्ड उनको घेरे हुए थे। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने समन जारी कर Honey को पेश होने को कहा था। पिछली सुनवाई में कोर्ट के आदेश के बावजूद Honey पेश नहीं हुए थे। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि आश्चर्य है, कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। आरोपी को सोचना चाहिए कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut Petition Dismissed – कंगना रनौत को कोर्ट से झटका, मानहानि केस में याचिका खारिज
Honey Singh की पत्नी शालिनी तलवार ने ‘The Protection of Women from Domestic Violence Act’ के तहत दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सिंगर के खिलाफ घरेलू हिंसा की याचिका दी है। Shalini के आरोप है कि Honey ने उनके माता-पिता और छोटी बहन ने उनका शोषण किया है। याचिका में Shalini ने 10 साल पुराना हनीमून का एक ऐसा राज खोला है, जिसे आज तक कोई नहीं जानता था। Shalini का आरोप है कि हनीमून के दौरान ही हनी सिंह ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। इसके अलावा शालिनी ने कोर्ट में दी गई अपनी याचिका में बताया कि दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते थे, जहां दोनों का Affair शुरू हुआ।
Honey Singh Marriage Dispute : करीब 10 साल के प्यार के बाद 14 मार्च साल 2010 को दोनों के घर वालों की मर्जी से दोनों की सगाई हुई और फिर 23 जनवरी 2011 में दोनों ने परिवार वालों की मौजूदगी में सरोजनी नगर के गुरुद्वारे में शादी कर ली। Honey को Music से शुरू से ही प्यार था। Music के प्रति उसके प्यार की वजह से ही Shalini ने भी उसका हमेशा साथ दिया। इसके अलावा Shalini ने अपनी याचिका में आरोप लगाए हैं कि Honey का दूसरी महिलओं के साथ शारीरिक संबंध हैं। शालिनी का कहना है कि किसी भी कंसर्ट या सिंगसिंग टूर पर अपने साथ ले जाने के लिए Honey उनके साथ बुरी तरह मारपीट भी करते हैं।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











