मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Raj Kapoor Bungalow : दिवंगत राज कपूर का ऐतिहासिक बंगला बिक गया है। इसे गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने खरीदा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी इस बंगले पर एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डेवलप करेगी। यह बंगला देवनार फार्म रोड पर टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के साथ है। कंपनी ने यह बंगला कपूर फैमिली से खरीदा है। राज कपूर का बंगला जहां है, उसे चेंबूर का सबसे महंगा इलाका माना जाता है।
यह भी पढ़ें : Indian Army Recruitment 2023 : अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया के लिए आवदेन 15 मार्च तक आमंत्रित
Raj Kapoor Bungalow : कंपनी का कहना है कि इस बंगले को राज कपूर के परिवार वालों से खरीदा गया है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ गौरव पांडेय ने कहा कि राज कपूर का आइकनिक प्रोजेक्ट अब हमारे पोर्टफोलियो का हिस्सा है। हमें खुशी है कि कपूर परिवार ने हमें यह मौका दिया। पिछले कुछ साल में प्रीमियम डेवलपमेंट्स की डिमांड में तेजी आई है। इस प्रोजेक्ट से हमें चेंबूर में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी। इस पर एक शानदार रेजिडेंशियल कम्युनिटी विकसित की जाएगी। दिवंगत राज कपूर के पुत्र रणधीर कपूर ने कहा, ‘इस प्रॉपर्टी से हमारी कई यादें जुड़ी हैं और इसका हमारे परिवार के लिए काफी महत्व है। हमें उम्मीद है कि कंपनी इसकी समृद्ध विरासत को अगले फेज में ले जाएगी।’
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------