नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Gadar 2 Teaser Release : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का धमाकेदार टीजर आज 12 जून 2023 को यूट्यूब पर जारी कर दिया है। जो काफी धमाकेदार है और सनी देओल फिर से अपने एक्शन से फैंस को इम्प्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, ‘गदर 2’ की पहली झलक ने ही लोगों को पागल कर दिया है। वे फिल्म के डायलॉग्स और एक्शंस को देखने के बाद अभी से ही ‘गदर 2’ को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Short Video App Banned : 27 जून से बंद हो जाएगा ये पॉपुलर शार्ट वीडियो ऐप, 10 करोड़ से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड
Gadar 2 Teaser Release : ‘गदर 2’ के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज मे बोले गए डायलॉग से होती है। वो कहती है, “ दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ वरना वो इस बार दहेज में पाकिस्तान ले जाएगा। इसके बाद सनी देओल की एंगीमैन के तौर पर लाहौर में धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है। टीजर में सनी देओल इस बार हैंडपंप की जगह एक बड़ा का कार्ट व्हील लेकर गुस्से में घुमाते हुए अपने दुश्मनों का सफाया करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है तारा सिंह इज बैक।” बता दें कि फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।