जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Famous Singers Clash : आजकल पंजाब के संगीत जगत में नई बहस छिड़ गई है। इस बहस में कई गायक कूदे हुए हैं और अपने अपने विचार व्यक्त करके एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी बहस में अब पंजाबी गायक हंसराज हंस और जसबीर सिंह उर्फ जसबीर जस्सी के बयान सामने आए हैं। जसबीर जस्सी ने सोशल मीडिया पर बार-बार मजारों में जाकर गाना न गाने की बात कही और ऐसा करने वालों का विरोध किया था।
Famous Singers Clash : एक साक्षात्कार में गायक हंसराज हंस ने जसबीर जस्सी के बयान को गलत बताते हुए कहा कि हंस को जस्सी की बात चुभी तो उन्होंने कहा कि वह जस्सी को समझाएंगे कि पुत्तर, कुछ सोचकर बोला करो। यदि कोई तुम्हें दरगाह वाला लेकर जाए कि तुम वहां जाकर गाओ, तो आप कहो मैं वहां जाकर नहीं गाता। जब आज तक तुम्हें किसी ने बुलाया ही नहीं और तुम घर बैठे कहते हो कि बड़े घरों में शादी हो रही है, मैं वहां नहीं जाऊंगा, उन्होंने तो बुलाया ही नहीं आपको।