पाकिस्तान (वीकैंड रिपोर्ट) : Ban on Gippy Grewal : पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आयी है। गिप्पी ग्रेवाल को वाघा सीमा से पाकिस्तान में प्रवेश करने से मना कर दिया गया क्योंकि भारतीय इमिग्रेशन अधिकारियों (Indian Immigration Officers) ने उन्हें अटारी चेक पोस्ट पर रोक दिया था। पाकिस्तानी से आई खबर में ये बताया गया है कि इवैक्यूई प्रोपराइटी ट्रस्ट बोर्ड (Evacuee Proprietary Trust Board) के सूत्रों के मुताबिक सीमा पर गायक के स्वागत के लिए व्यवस्था की गई थी क्योंकि वो करतारपुर जाने वाले थे।
यह भी पढ़ें : Bharti Singh Sister Photos – भारती सिंह की हमशक्ल है उनकी बहन, आप भी तस्वीरें देख हो जायेंगे हैरान
उन्हें सुबह 9:30 बजे करतारपुर जाना था और दोपहर 3:30 बजे लाहौर लौटना था और गवर्नर हाउस में एक स्वागत समारोह में शामिल होना था। 29 जनवरी को भारत लौटने से पहले गिप्पी ने ननकाना साहिब जाना था। गिप्पी को वाघा सीमा के जरिए दो दिवसीय यात्रा पर 6- 7 दूसरे लोगों के साथ पाकिस्तान में प्रवेश करना था, लेकिन उन्हें अटारी चेक पोस्ट पर ही रोक दिया गया।
Ban on Gippy Grewal : उन्होंने बताया कि उन्हें लाहौर में गुरुद्वारा साहिब का भी दौरा करना था और फिर उन्होंने गवर्नर हाउस में बैठकें करनी थी अगले दिन उन्हें सिख धार्मिक स्थल पर सम्मान देने के लिए ननकाना साहिब के लिए रवाना होना था। सूत्रों ने कहा कि गिप्पी ने दोनों पक्षों के बीच जॉइंट फिल्म वेंचर पर चर्चा करने के लिए गवर्नर हाउस में फिल्म के लोगों समेत पाकिस्तान में मीटिंग्स का एक लंबा कार्यक्रम रखा था। पाकिस्तान में फिल्म, टीवी और थिएटर से जुड़े लोगों ने गिप्पी को रोकने के लिए भारतीय अधिकारियों की निंदा की है। कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने कहा कि कलाकार हमेशा राष्ट्रों के बीच पुल बनाते हैं। उन्होंने कहा ये बहुत दुखद है कि गिप्पी को इस तरह पाकिस्तान में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8