नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): एकेटीयू दवारा राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। साथ ही, परीक्षा पोर्टल पर स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है। वहीं, अगले चरण के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया भी जारी कर दी गयी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार इस परीक्षा में 160610 आवेदन आये थे। 1345050 अभ्यर्थी शामिल हुए और 123027 सफल घोषित किये गए। जो उम्मीदवार विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित यूपीएसईई 2020 प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हुए हैं, वे अपना यूपीएसईई रिजल्ट 2020 परीक्षा पोर्टल, upsee.nic.in से चेक कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अपना यूपीएसईई 2020 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएसईई 2020: आकड़ों की नजर में
- सभी पेपरों में सम्मिलित कुल 13.4 लाख उम्मीदवारों में से 12.3 लाख सफल घोषित।
- सफल अभ्यर्थियों में 31614 बेटियाँ, 91411 बेटे एवं दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। सफल स्टूडेंट्स में 57642 सामान्य, 47202 ओबीसी, 17709 एससी तथा 474 एसटी श्रेणी के हैं।
- बीटेक में मुरादाबाद के संयम सक्सेना प्रथम, वाराणसी के आकाश सिन्हा द्वितीय तथा प्रयागराज के जय कुमार ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे हैं।
- बीआर्क में 2723, एमबीए में 7926, एमसीए में 3548 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इनमें क्रमशः 2695, 7855 तथा 3529 सफल घोषित किये गए।
- बीआर्क में दिल्ली की आयुषी पटवारी प्रथम, बरेली की जैशानी उपाध्याय द्वितीय तथा मेरठ की पाविनी अरोड़ा तीसरे स्थान पर रही।
- बीफार्मा में 20634 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इनमें से 16711 सफल घोषित किये गए। इनका पास प्रतिशत 80.99 फीसद रहा।
- बीफार्मा में मुजफ्फरनगर की रिद्धि सिंघल प्रथम, यहीं से धनराज राठी द्वितीय तथा गोरखपुर की ऐश्वर्या गणेश तीसरे स्थान पर रहीं।
काउंसलिंग 19 अक्टूबर से होगी शुरू
एकेटीयू द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार काउंसिलिंग की प्रक्रिया 19 अक्तूबर से शुरू हो रही है। इससे पहले जानकारी दी गयी थी कि परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो कि परीक्षा पोर्टल पर किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को ‘च्वाइस फिलिंग’ करनी होगी और इसके बाद ‘लॉकिंग’ करनी होगी। इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों को अपने स्कोर और रैंक के अनुसार निर्धारित कॉलेज का ऑनलाइन चुनाव करना होगा और फिर इसे सबमिट करना होगा। उम्मीदवारों को उनके च्वाइस और स्कोर के अनुसार कॉलेज का आवंटन किया जाएगा।
बता दें कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू), उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई 2020) का आयोजन सितंबर 2020 माह के दौरान विभिन्न तिथियों पर किया था। परीक्षा के आयोजन के लिए पहले 4 अगस्त को किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------