नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कोरोना संकट के बीच देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन सफलतापूर्वक किया. अब छात्रों को आंसर शीट का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है नीट की आंसर शीट सितंबर के तीसरे हफ्ते में जारी की जाएगी. आंसर शीट आधिकारिक वेबसाइट पर PDF फॉर्मेंट में OMR शीट जारी की जाएगी.
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो चुके हैं, वह अपने उत्तर का मिलान कर सकेंगे. आंसर शीट सभी प्रश्न पत्रों के कोड के लिए प्रदान की जाएगी. छात्र अपने प्रश्न पुस्तिका कोड की जांच कर सकते हैं इस तरह, वे अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं और NEET 2020 में अपने स्कोर की गणना कर सकते हैं.
NEET 2020 NTA: जानें- कैसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर शीट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब ‘Candidate login’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3- एप्लीकेशन ID और पासवर्ड डालें.
स्टेप 4- अब सब्मिट करें. आंसकी की PDF फाइल आपके सामने होगी. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
कितने मार्क्स थी परीक्षा
NEET 2020 के प्रश्न पत्र को तीन प्रश्नों में विभाजित किया गया था – फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (Botany and Zoology). परीक्षा में इन तीनों सेक्शन से 45 प्रश्न शामिल थे. वहीं 180 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन थे. पूरी परीक्षा 720 अंकों की थी.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------