जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Job Alert : सरकारी नाैकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। कई राज्यों व केंद्र सरकार के विभागों सरकारी नाैकरी निकली है। इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। जैसे कि उत्तराखंड सरकार जल्द ही महिला सश्क्तिकरण एंव बाल विकास विभाग में 6500 से अधिक आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती निकालने वाली है। इस भर्ती में आंगनबाड़ी सहायिका के पद अधिक होंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 374 पद और सहायिका के 6185 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार लंबे समये से आंगवाड़ी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अब और ज्यादा प्रतीक्षा नहीं करनी होगी।
नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (NTA) ने फाइनेंस, मानव संसाधन और परीक्षा में काम करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 है.इस भर्ती के तहत परीक्षा, फाइनेंस और एचआर संबंधी कार्यों के लिए कुल 20 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए एज लिमिट 40 साल है। वैकेंसी के लिए बीटेक, एमटेक, सीएस एमएससी, एमसीए, एमबीए, एलएलबी और एलएलएम डिग्री होल्डर्स ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर फॉर्म भर कर सकते हैं। स्टेट हेल्थ सोसायटी, बिहार ने आयुष डॉक्टरों के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार एसएचएस, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर 21 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस वैकेंसी के जरिए बिहार में 2,619 खाली पद भरे जाएंगे। आवेदन शुल्क और जरूरी योग्यता से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------