जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : HMV Result : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्य दिशा-निर्देश में एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल निरंतर सफलता के शिखर को छू रहा है। शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक क्षेत्रों में अनगिनत उपलब्धियां हासिल कर एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के खिताब से भी नवाजा गया है। हर साल की तरह वर्ष 2021-22 में +1 का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। आर्ट्स , नॉन मेडिकल, मेडिकल व कामर्स के नतीजे शानदार रहे। 9 छात्राओं ने 95 प्रतिशत से अधिक, 26 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 17 छात्राओं ने 85 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। +1 आर्ट्स में कु. पलक ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, कु. रिया बैनर्जी ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व कु. जाहनवी ने 96 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें : Activity Organizing in SD College – इंग्लिश लिटरेरी सोसाइटी द्वारा ‘डेवलपिंग ए स्टोरी फ्रॉम पिक्चर्स’ पर एक गतिविधि का आयोजन
+1 कामर्स में कु. तनीषा ने 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, कु. शाफरीन ने 97 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा कु. दिया शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। मेडिकल ग्रुप में कु. सुखप्रीत ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, कु. भूमि ने 94.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व कु. कोमल मेहरा ने 89.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। नॉन मेडिकल ग्रुप में कु. नवजोत कौर ने 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, कु. गुरलीन ने 88.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा व कु. नीरजा ने 83.8 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त +1 आर्ट्स की भूमिका पांडे ने इलैक्टिव हिंदी, खुशी ने ड्राइंग एवं पेंटिंग तथा +1 कामर्स की शाफरीन व दिया ने बिजनेस स्टडीज में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।
HMV Result : संस्था में शैक्षणिक के साथ-साथ गैर-शैक्षणिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है जैसे डांस, रंगोली, मेहंदी, भाषण, क्विज आदि ताकि छात्राओं का सर्वपक्षीय विकास हो सके। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्राओं का सर्वपक्षीय विकास करते हुए उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनाना है ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। स्कूल कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल ने भी छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि अपनी मेहनत, लगन व दृढ़ निश्चय के साथ संस्था काफी मुकाम हासिल कर चुकी है तथा आगे भी करती रहेगी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------