जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग द्वारा कालेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन इंटर कालेज निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं वर्षगांठ को समर्पित रहा। निबन्ध लेखन का विषय ‘श्री गुरु तेग बहादुर जी का काव्य दर्शन’ रहा। विभिन्न संस्थाओं की छात्राओं ने इस ऑनलाइन निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता की एवं अपनी लेखन प्रतिभा का विलक्षण परिचय दिया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन लैंगुएज अध्यक्ष श्रीमती नवरूप कौर की अध्यक्षता में किया गया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं विजित छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने विभाग के इस सराहनीय कार्य हेतु प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में कु. ज्योत सिफ्त कौर (एच.एम.वी.) ने प्रथम स्थान, कु. किरणदीप कौर (संत बाबा हरी सिंह मैमोरियल खालसा कॉलेज, होशियारपुर) ने द्वितीय स्थान एवं कु. सहजप्रीत कौर (एच.एम.वी.) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को उजागर किया।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------