जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : GNDU Campus Ladhewali, Punjab Government की तरफ से Sri Guru Tegh Bahadur जी के 400 साल प्रकाश पर्व को समर्पित समागमों की लड़ी के अंतर्गत Guru Nanak Dev University के Regional Campus Ladhewali में अंत-विभाग Online Sketching और Slogan Article Competition करवाया गया, जिसमें Campus के अलग -अलग विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया।
GNDU Campus Ladhewali, मुकाबलों में Law Department के निशांत, सवमजीत कौर और हरमन ने क्रमवार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि इसी विभाग की अमनदीप कौर को भी इनाम दिया गया। इस अवसर पर Campus के एसोसिएट डीन Jyotish Malhotra ने कहा गुरू जी की शिक्षाएं आज के समय में भी Meaningful है और विद्यार्थियों को उनके जीवन से शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। उन्होनें विद्यार्थियों को गुरू जी की तरफ से दिखाऐ मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
ज़िक्रयोग्य है कि Punjab Government की तरफ से Shri Guru Tegh Bahadur Ji के 400 साल प्रकाश पर्व को समर्पित और धार्मिक समागमों के इलावा विद्यार्थियों के अलग -अलग मुकाबले भी करवाए जा रहे है, जिनमें गुरू साहिब के जीवन, वाणी, शिक्षाएं और शहादत पर अधारित मुकाबले शामिल है।