जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Prakash Utsav of Bhagat Kabir Ji, Bhagat Kabir जी की तरफ से मानवता की सेवा, विश्व शान्ति और भाईचारे का दिया गया संदेश आज भी सार्थक है और हमें भक्त कबीर जी के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए उनकी तरफ से दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लेना चाहिए। यह बात MLA Sushil Rinku ने Bhagat Kabir जी के प्रकाश उत्सव के सम्बन्ध में सत्गुरू कबीर मुख्य मंदिर Bhargav Camp से सजाई गई शोभा यात्रा में नतमस्तक होने पर कही गई। उन्होनें कहा कि भक्त कबीर जी का जीवन और उनकी शिक्षाएं आज भी हमारी ज़िंदगी के रास्तों को रोशन कर रही है।
भगत कबीर जी के संदेश
Bhagat Kabir जी की वाणी हमें शुद्ध विचारधारा का संदेश देती है, जिससे शिक्षा प्राप्त कर हम अपना जीवन सफल कर सकते है। सत्गुरू कबीर जी की वाणी प्यार, शान्ति, मानवीय एकता, सत्य और विश्व भाईचारे का संदेश देती है और हमेशा ही लोगों का मार्ग दर्शन करती रहेगी। उन्होनें कहा कि भक्त कबीर जी का सर्व सांझेदारी का संदेश घर -घर पहुँचाने की ज़रूरत है। हमें भक्त कबीर जी की तरफ से मानवता की सेवा, शान्ति और भाईचारे के दिए संदेश को अपनी ज़िंदगी में अपनाना चाहिए, जो कि उनके प्रति हमारा सच्चा सत्कार होगा।
Prakash Utsav of Bhagat Kabir Ji, ज़िक्रयोग्य है कि सत्गुरू कबीर मुख्य मंदिर में Kuldeep Bhagat के विशेष सहयोग से झंडा चढाने के बाद शोभा यात्रा सजाई गई, जो कि Bhargav Camp, Avtar Nagar Road, Model House Road होते हुए फिर मंदिर में पहुँच कर समाप्त हुई। इस अवसर पर दूसरों के इलावा विजय बाबा, आचार्य जगदीश, काऊंसलर तरसेम सिंह लखोतरा, काऊंसलर ओंकार राजीव टिक्का, रुतेश निहंग, मंदिर समिति के प्रधान राकेश भक्त और चेयरमैन सतीश बिल्ला, कुलदीप दीपू, राम लुभाया, सुभाष भक्त, आशु भक्त, यश मंडला, वरिन्दर काली, ओम प्रकाश भक्त, शेर सिंह शेरू और अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में