जम्मू-कश्मीर (वीकैंड रिपोर्ट) : PM Meeting in Jammu : Jammu and Kashmir के मुद्दे पर Prime Minister Narendra Modi ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए चार former chief ministers सहित 14 नेताओं को न्योता भेजा गया था. इनमें से ज्यादातर बुधवार को शाम तक Delhi पहुंच गए. इस बैठक के लिए कोई Agenda तय नहीं किया गया है और Jammu and Kashmir के नेताओं ने कहा कि वे खुले मन से इसमें शामिल होंगे.
Gupkar Alliance के Spokesperson CPIM leader Yusuf Tarigami ने कहा, ‘‘हमें कोई Agenda नहीं दिया गया है. हम बैठक में यह जानने के लिए शामिल होंगे कि Center क्या पेशकश कर रहा है.’’ Yusuf Tarigami उन 14 नेताओं में शामिल हैं जिन्हें Prime Minister द्वारा बुलाई गई बैठक में आमंत्रित किया गया है. अन्य आमंत्रित नेताओं में चार former chief minister– Farooq Abdullah, Ghulam Nabi Azad, Omar Abdullah and Mehbooba Mufti भी शामिल हैं.
PM Meeting in Jammu : Prime Minister की बैठक में यह नेता होंगे शामिल :-
- नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला
- उमर अब्दुल्ला
- कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर, ताराचंद
- पीडीपी की महबूबा मुफ़्ती
- बीजेपी के निर्मल सिंह, कविन्द्र गुप्ता और रविन्द्र रैना
- पीपुल कांफ्रेंस के मुजफ्फर बेग और सज्जाद लोन
- पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह
- सीपीआईएम के एमवाई तारीगामी
- जेके अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी
PM Meeting in Jammu : Government की तरफ से बैठक में :-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- गृहमंत्री अमित शाह
- जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा
- एनएसए अजित डोवाल
- पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा
- गृहसचिव अजय भल्ला
- अन्य उच्च अधिकारी
PM Meeting in Jammu : Prime Minister आवास पर दिन में 3 बजे बुलाई गई बैठक का फिलहाल Agenda गुप्त रखा गया है. Jammu and Kashmir के विकास समेत delimitation व अन्य मुद्दों पर government local representatives के साथ चर्चा करेगी. इस बैठक के साथ ही सूबे में delimitation की प्रक्रिया की आरंभ माना जाएगा. ये एक तरह से सूबे में democratic process को आगे बढ़ाने के लिए wide consultation का आरंभ है. delimitation की प्रक्रिया थोड़ी लंबी हो सकती है. delimitation के बाद नया voter list तैयार करने और उसमें Correction के बाद ही Jammu and Kashmir में electoral process आरंभ हो सकता है.