जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेमचंद मार्कण्डा एस. डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के यूथ 1लब डिपार्टमेंट द्वारा एक ऑनलाइन कविता उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों ने कविताएँ सुनाते हुए वीडियो बनाए और उन्हें भेजा। इस प्रतियोगिता में बी.कॉम सेमेस्टर पांचवें की कुमारी निशा को प्रथम पुरस्कार, बी.कॉम सेमेस्टर तीसरे की कुमारी वैशाली को दूसरा पुरस्कार और बी.कॉम सेमेस्टर तीसरे की कुमारी जसलीन को तीसरा पुरस्कार मिला। बी.कॉम सेमेस्टर की मिस पुनीत को मैंने सांत्वना पुरस्कार दिया। प्रिंसिपल डॉ. किरण अरोड़ा ने विजेता छात्रों को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिए गए। युथ 1लब के डीन डॉ. हरकमल कौर और डिप्टी डीन डॉ. श्रीमती नीना मित्तल द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रेमचंद मार्कण्डा S.D. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर के यूथ 1लब ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक कविता उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया
By Vandna Malhotra1 Min Read
Previous ArticleCT ग्रुप मकसुदां कैंपस की टीम ने बनाया स्ट्रीट सोलर लाइट सिस्टम
Next Article HMV में डिजिटल काउन्सलिंग सेशन का आयोजन