नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : CBSE Board Advisory : CBSE बोर्ड यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) देश की अधिकतर बच्चे इस बोर्ड से शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। देश में CBSE बोर्ड के 24 हजार से अधिक स्कूल है, वहीं विदेशों में लगभग 240 स्कूल हैं। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड से जुड़ी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर एक- दो लाख नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों बच्चों को प्रभावित करती है। जिसका फायदा भ्रामक जानकारी फैलाने वाले वेबसाइट्स उठाते हैं. सीबीएसई ने अपने सिलेबस, स्टडी मैटेरियल, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के सैंपल क्यूश्चन पेपर आदि से जुड़ी भ्रामक जानकारी के प्रसार पर एक एडवाइजरी जारी की।
CBSE Board Advisory : बोर्ड ने स्टूडेंटस और पेरेंटस को चेताया है कि वे झूठी और फर्जी खबर फैलाने वाले ऑनलाइन पोर्टलों के झांसे में न आएं। इन वेबसाइटों की खबरें झूठी और भ्रामक होती है, जिसका सत्य से कोई लेना-देना नहीं होता है। सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों से कहा कि बोर्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें। सीबीएसई से जुड़ी किसी भी अपडेट को छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक कर सकते हैं।
CBSE Board Advisory
सीबीएसई बोर्ड के नाम पर 30 फर्जी अकाउंट्स है जिससे स्टूडेंट्स बच के रहें। सीबीएसई की कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइटें और लिंक (CBSE Important Websites And Links है इसमे ही सब कुछ सर्च करें CBSE एकेडमिक: एकेडमिक एंड स्किल एजुकेशन, जिसमें सैंपल क्यूश्चन पेपर, सब्जेक्ट, कैरिकुलम और संबंधित संसाधन, प्रकाशन, प्रोग्राम्स, एसएएफएएल आदि हैं-cbseacademic.nic.in रिजल्ट्स- results.cbse.nic.in केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) – ctet.nic.in प्रशिक्षण त्रिवेणी प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियां- cbseit.in/cbse/2022/ET/frmListing सीबीएसई सारस (एकीकृत ई-संबद्धता प्रणाली)- saras.cbse.gov.in/SARAS परीक्षा संगम (परीक्षा संबंधी गतिविधियां)- parikshasangam.cbse.gov.in/ps आप इन वेबसाइट की माध्यम से पढाई के रिलेटेड किसी भी चीज को यूज़ कर सकते हैं। यह सीबीएसई की कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइटें और लिंक हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------