बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट) Heat Wave Effect : पंजाब में दिनों दिन गर्मी बढ़ती नजर आ रही है। इस दौरान बठिंडा से खबर सामने आई है की बठिंडा में गर्मी की वजह से दो लोगों की मौत हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार बता दें की बस स्टैंड में एक व्यक्ति बेहोश हो गया और अस्पताल में भर्ती करवाते ही व्यक्ति की मौत हो गई। मौत की वजह गर्मी बताई गई हैं।
वहीं दूसरा व्यक्ति नगर निगम (Municipal council) के सामने बरामदा में अचानक गिर गया जिसके बाद तुरंत ही सेविंग बिग्रेड के वर्कर राजिंदर कुमार और संदीप गिल मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल करवाया उसी दौरान ही व्यक्ति की मौत हो गई। दोनों व्यक्ति के मरने की वजह गर्मी बताई जा रही हैं।
Heat Wave Effect : मौसम विभाग (weather department) के अनुसार इस पूरे हफ्ते पंजाब में चिलचिलाती धूप रहने की संभावना हैं। पंजाब में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया हैं साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई हैं।
हीट वेव (Heat Wave) अत्यधिक गर्म मौसम की अवधि है जो आमतौर पर दो या उससे अधिक दिनों तक रहती है। जब तापमान किसी दिए गए क्षेत्र के सामान्य औसत से अधिक हो जाता है तो उसे हीट वेव कहते हैं। लू की घटनाएं मौसम में दिन-प्रतिदिन बदलाव का एक स्वाभाविक हिस्सा हैं। जैसे-जैसे पृथ्वी की जलवायु गर्म होती जा रही है, वैसे-वैसे दिन और रात सामान्य से अधिक गर्म होते जा रहे हैं और हीट वेव की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे मौतों और बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है।
Heat Wave Effect : हीट वेव से बचाव के लिए क्या-
- ज्यादा से ज्यादा पानी और लिक्विड डाइट जैसे छाछ, लस्सी, कच्चा आम का पना, शिकंजी, नारियल पानी वगैरह लें.
- ज्यादा तेल, मसाला और गरिष्ठ भोजन व बाहर खाने से बचें.
- ढीले और कॉटन के कपड़े पहनें. तेज धूप में निकलने से बचें और अगर निकलना बहुत जरूरी हो तो शरीर को अच्छी तरह कवर करके और घर से पानी पीने के बाद निकलें.
- पानी या शिकंजी को अपने साथ रखें.
- धूप में छाते का इस्तेमाल करें. धूप से आकर तुरंत पानी या कुछ ठंडा न लें.
- फ्रिज के ठंडे पानी की जगह मटके का पानी पीएं.
- समस्या ज्यादा बढ़ जाए तो लापरवाही न करें. विशेषज्ञ से परामर्श करें.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------