आंध्र प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Student Burnt with Iron : आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से सामने आ रही यह खबर जहां पर SRKR इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में एक स्टूडेंट को साथियों द्वारा इस्त्री से जलाया गया। जिसका वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद कार्रवाई हुई है। यहां पर बताया जा रहा है कि, कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्र को उसके साथियों ने ही ईस्त्री से जलाया है।
यह भी पढ़ें : Shivsena leader Murder : शिवसेना नेता की दिन दिहाड़े गोलीयां मारकर हत्या, मूर्तीयों की बेअदबी के विरोध में कर रहे थे धरना प्रदर्शन
पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि, सभी छात्र SRKR कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के हैं। अंकित को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि, मारपीट करने वाले चार लड़के निजी हॉस्टल में रहते हैं। घटना दो दिन पुरानी की है। मारपीट के दौरान अंकित चारों लड़के से माफी मांगते और छोड़ देने की गुहार लगाते दिख रहे हैं।
Student Burnt with Iron : मारपीट के बाद सभी लड़के उन्हें गर्म इस्त्री से जला दिया। यहां पर मामले पर एक्शन लेते हुए विजयवाड़ा पुलिस ने सभी आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक मारपीट की वजह सामने नहीं आई है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के बाद हम एक्शन लेंगे।