एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : M.Com Sem-IV Result : हंस राज महिला महाविद्यालय की एम.कॉम सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। सुखमनी ने 2200 में से 1945 अंक प्राप्त कर द्वितीय पोजीशन, दीपिका शर्मा ने 1932 अंकों से तीसरी पोजीशन और नैंसी ने 1921 अंकों से पांचवीं पोजीशन हासिल की।
यह भी पढ़ें : Business Quiz by MAC FORUM : Apeejay College के MAC FORUM द्वारा कराई गई बिजनेस क्विज
M.Com Sem-IV Result : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं तथा विभागाध्यक्षा मीनू कोहली को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सीमा खन्ना भी मौजूद थी।