जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Block Level Program on Education : नेहरू युवा केंद्र जालंधर दवारा ब्लॉक भोगपुर में निवेशक शिक्षा पर तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र ऋषव सिंगला ने अतिथियों का स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनको निवेश योजनाओं समेत बैंक, डाकघर, स्टॉक एक्सचेंज, म्यूचुअल फंड आदि के बारे में विस्तृतपूर्वक जानकारी दी जाएगी। यह भी पढ़ें : Rain of Notes – सड़कों पर हुई पैसों की बारिश, 500-500 के नोटों को हवा में उड़ाया, देखें वीडियो
Block Level Program on Education : कार्यक्रम के पहले दिन जिला गाइडेंस काउंसलर सुरजीत लाल ने सभी प्रतिभागियों को निवेश के लाभों से अवगत कराया। बाद में डॉ. शालू बत्रा ने विभिन्न निवेश विकल्पों के बारे में बात की। शाम के सैशन में यैस बैंक के प्रबंधक अमित कालिया ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे मेँ जानकारी साझा की। इस अवसर पर जीत लाल भट्टी, कीर्तिकांत, गुरमेल सिंह आदि उपस्थित थे। यह भी पढ़ें : Punjab Traders Threatened – पंजाब के व्यापारियों को मिली धमकी, 2 लाख रुपए दो वर्ना मूसेवाला जैसा करेंगे हाल
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------