जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की वाइस प्रिंसिपल डॉ सुमित कौर को शिक्षा के क्षेत्र में 32 वर्ष के उनके सफल योगदान के लिए रोटरी क्लब वेस्ट की तरफ से नेशनल बिल्डर के सम्मान से सम्मानित किया गया प्राचार्य डॉ सुचारिता शर्मा ने डॉक्टर सुनीत कौर को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि विश्वास है कि भविष्य में भी आप शिक्षा जगत को अपनी मेहनत एवं लगन से लभानिब्त करते रहेंगे।
शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित डॉ सुनीत कौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऑनलाइन शिक्षण में शिक्षकों के समक्ष में चुनौतियां खड़ी की है उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी टेक्नोलॉजी में सिद्धहस्त और सूचनाओं से परिपूर्ण है और ऐसी स्थिति में शिक्षकों को स्वयं भी जिज्ञासु विद्यार्थी बनना पड़ेगा ताकि वह अपने विषय की विशेषज्ञता एवं टेक्नोलॉजी में तालमेल बिठाकर विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन कर सके।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------