
WhatsApp Down (वीकैंड रिपोर्ट): बहुत गुस्सा आता है जब रोजाना काम की चीजों में रुकावट आए और ऐसा ही कुछ लोगों के साथ अब हो रहा है। देश का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सएप चलाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Problem in WhatsApp Web: WhatsApp Web में दिक्कत
जानकारी के अनुसार सोमवार यानि आज बड़ी संख्या में यूज़र्स सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं कि उनका व्हाट्सएप, वेब पर लॉग इन नहीं हो पा रहा है। वहीं, मोबाइल ऐप ठीक काम कर रहा है। चैटिंग, फोटो-वीडियो शेयरिंग और कॉलिंग जैसी सेवाएं बिना रुकावट के चल रही हैं। आपको बता दे कि डाउनडिटेक्टर की एक रिपोर्ट के चलते दोपहर कुछ 1:35 बजे से इस समस्या की शिकायतें बढ़नी शुरू हो गई।
इस पर बहुत से यूजर्स ने कहा है कि QR कोड स्कैन कर रहे हैं फिर भी इसके बावजूद लॉगिन फेल हो रहा है। वहीं, जिन्होंने पहले से ही लॉग इन किया हुआ है उन अकाउंट्स पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही। इसका मतलब हुआ कि दिक्कत नए लॉगिन प्रोसेस में देखी जा रही है। फिलहाल इस समस्या को लेकर मेटा या व्हाट्सएप की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











