नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Weekend Curfew Ending : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन सिस्टम को जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा. इसके लिए दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक सिफारिश भेजी है. उपराज्यपाल के पास भेजे गए प्रस्ताव में दिल्ली के CM केजरीवाल ने बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने की मांग की है. अगर उपराज्यपाल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार से ही दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Guidelines for Republic Day 2022 – सरकार ने लिया फैसला, गणतंत्र दिवस समारोह कितने लोग शामिल हो सकेंगे और नियमों का पालन जरूरी
महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोरोना मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी की वजह से पिछली 8 जनवरी से ही केजरीवाल की सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम के तहत दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. सरकार ने निजी कार्यालयों के कर्मचारियों को घर से ही काम करने के नियम को लागू कर दिया था. दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है और पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गई है, तो दुकानों और निजी कार्यालयों को फिर से खोलने की कवायद शुरू हो गई है.
Weekend Curfew Ending : CM केजरीवाल ने बैठक में बाजारों में दुकानों के खुलने के ऑड-ईवन सिस्टम को भी खत्म करने को मंजूरी दे दी है. बैठक में निजी कार्यालयों को भी 50% क्षमता के साथ खोलने को लेकर सहमति बनी है. उपराज्यपाल अनिल बैजल को इन प्रस्तावों को मंजूरी के लिए भेजा गया है. बैठक में सरकारी कार्यालय को वर्क फ्रॉम होम ही चलते रहने की सिफारिश की गई है. बैठक में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने को तो मंजूरी दी गई है, लेकिन नाइट कर्फ्यू लागू रखने पर सहमति बनी है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------