नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Tata Tiago NRG Launch 2021 : Tata Motors ने भारत में अपनी New Tiago NRG को लॉन्च कर दिया है. Covid-19 की स्थिति के साथ, Launch Event को ऑनलाइन किया गया है. पिछले साल Tiago Facelift के सामने आने के बाद NRG Tata Tiago NRG Launch के पिछले जनरेशन को बंद कर दिया गया था. नई Tiago NRG Tata की हैचबैक टियागो के Facelift Version पर आधारित है. कार का NRG Variant Tiago का Crossover Version है जो चारों ओर Bold Cladding और Dual-Tone Paint Scheme के साथ आता है. NRG को Standard Tiago के मुकाबले ज्यादा Ground Clearance मिलता है. Tata Motors इस कार को चार अलग-अलग Color Combination में लॉन्च करेगी. यह कार Foresta Green, Snow White, Fire Red, Cloudy Gray Color में उपलब्ध होगी.
जाने क्या होगी कीमत
Tata Tiago NRG Manual Variant के लिए 6,57,400 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा. Automatic Variant की कीमत 7,09,400 रुपये रखी गई है. NRG पहले से ही शोरूम में उपलब्ध करा दी गई है, जिसे ग्राहक आज से कार बुक कर सकते हैं या खरीद सकते हैं.
फीचर्स और इंजन
Tata Tiago NRG Launch 2021 : Tata Tiago NRG में टियागो के Top-end Variants के सारे BEST FEATURES को शामिल किया गया है. कार में 8-Speaker Harman Kardon Setup के साथ 7 इंच का Infotainment System मिलता है. इंफोटेनमेंट सिस्टम को Android Auto और Apple Carplay के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. Tata Tiago NRG में पिछले NRG एडिशन की तरह ही All-Black Interior दिया गया है. टाटा की इस कार को Dual-Tone Paint Scheme में उपलब्ध कराया जाएगा.
कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. कार में पहले की तरह ही 1.2-लीटर 3-Cylinder Revotron Petrol Engine दिया गया है. ये कार 5-Speed Manual और Automatic Transmission दोनों के साथ उपलब्ध होगी. Standard Tiago के मुकाबले कार का Ground Clearance 10mm ज्यादा है. कार में ABS और EBD के साथ Dual Front Bag as Standard के तौर पर शामिल किये गए हैं. इसके अतिरिक्त, Global NCAP Crash Test पर इस कार को 4-स्टार की रेटिंग प्राप्त है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------