नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : SRMJEE Result 2021, Phase 2 Exam के लिए SRMJEEE Result जारी किए जाने की उम्मीद है. ये परीक्षा 29 June, 30 और 1 July को आयोजित की गई थी. जिन Candidates ने परीक्षा दी थी वे Official Website srmist.edu.in पर SRMJEEE Result Check कर सकते हैं.
ऐसे करें चेक
- सबसे पहले Official Website srmist.edu.in पर जाएं.
- इसके बाद SRMJEEE Phase 2 Result Link पर click करें.
-
Roll Number, Registration Number, Date of Birth जैसी Details दर्ज करें.
- अब Details Submit करें.
- Result Copy आपकी Screen पर आ जाएगा.
- अपना SRMJEEE Result 2021 Check करें और Hard Copy लेकर रख लें.
रिजल्ट के बाद होगी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू
SRMJEE Result 2021, Result आने के बाद Counseling Process शुरू होगा. University ने कहा है कि, ” परीक्षा का आयोजन और Joint Counseling UGC, AICTE और Government के अनुसार होगा.”SRMJEEE SRM IST Chennai (कट्टानकुलथुर, वडापलानी, रामपुरम और NCR), Sonipat, Haryana में SRM University और Andhra Pradesh में SRM College में प्रस्तावित B.Tech Programs में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.
यह भी पढ़े : Jalandhar Politics News – …आया मौसम दलबदलुओं का, जाने शहर के दलबदलुओं की किस्में
Result की जांच करने के बाद, Selected or Eligible Students अपने Counseling Letter भी Download कर सकते हैं और तारीखों की जांच कर सकते हैं. SRM University में अपनी Seats Safe करने के लिए Students को Counseling Process के लिए Present होना होगा. हर साल SRM University विभिन्न Programs में प्रवेश के लिए इस Entrance Examinations का आयोजन करता है. Candidates Latest Update के लिए Official Website पर नजर बनाए रखें.